पुतिन की चीन के नेताओं से मुलाकात

Saturday, Jun 25, 2016 - 05:33 PM (IST)

बीजिंग: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चीन के साथ अपने देश की साझेदारी को ‘‘व्यापक एवं रणनीतिक’’ बताया है । पुतिन ने यह बात बीजिंग की अपनी यात्रा की शुरूआत में कही है । पुतिन की यह यात्रा व्यापार में गिरावट एवं व्याप्त अविश्वास की पृष्ठभूमि में हो रही है ।  

पुतिन ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग से कहा कि संबंध मजबूती से साझा आर्थिक हितों पर आधारित हैं । पुतिन का इशारा रूस की इस उम्मीद की आेर था कि चीन निवेश के साथ ही उसके तेल, गैस एवं अन्य प्राकृतिक संसाधन खरीदेगा। चीन एवं रूस में नेता दोतरफा व्यापार में कमी और कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के मात्र कागजों पर रहने के बावजूद दोनों देशों के बीच फलती फूलती रणनीतिक साझेदारी की खुलकर प्रशंसा कर रहे है ।  

Advertising