अमेरिका की वृद्धि दर पहली तिमाही में 1.3 प्रतिशत रही

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 10:04 PM (IST)

वाशिंगटन, 25 मई (एपी) अमेरिकी अर्थव्यवस्था की जनवरी-मार्च तिमाही में आर्थिक वृद्धि दर को संशोधित कर 1.3 प्रतिशत कर दिया गया है। यह पिछले अनुमान से थोड़ा अधिक है।

अमेरिकी सरकार ने पहले अनुमान जताया था कि बीती तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर सालाना आधार पर 1.1 प्रतिशत रहेगी।
वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को मार्च तिमाही के लिए जीडीपी वृद्धि के आंकड़े में मामूली वृद्धि करते हुए 1.3 प्रतिशत कर दिया। फिर भी यह वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में रही वृद्धि दर से कम है।

वर्ष 2023 की पहली तिमाही में आर्थिक सुस्ती की स्थिति रहने के बावजूद आर्थिक उत्पादन में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाले उपभोक्ता व्यय में इस दौरान अच्छी प्रगति हुई है।
माना जा रहा है कि आर्थिक मंदी आने की आशंका से घबराए कारोबारियों ने अपना उत्पादन घटा दिया। फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में वृद्धि जारी रखने से भी आर्थिक वृद्धि पर असर पड़ा है।

एपी प्रेम प्रेम रमण रमण 2505 2202 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News