चीन ने अफ्रीकी कर्ज का बचाव किया, अमेरिका को अपना कर्ज संभालने की नसीहत दी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 25, 2023 - 12:10 PM (IST)

बीजिंग, 25 जनवरी (एपी) चीन की सरकार ने कहा कि अमेरिका को जाम्बिया में उसके द्वारा दी जा रही कर्ज राहत पर दबाव बनाना बंद करना चाहिए और अपने वित्तीय संस्थानों को किसी चूक की आशंका से बचने के लिए तैयार करना चाहिए।

जाम्बिया में चीनी दूतावास ने मंगलवार को अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन की टिप्पणी का जवाब दिया। येलेन ने इस सप्ताह अफ्रीकी देश की यात्रा के दौरान कहा था कि जाम्बिया के लिए चीन के साथ अपने भारी कर्ज के बोझ को खत्म करना जरूरी है।

चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा, ''''अमेरिका अपनी ऋण समस्या से निपटकर और अन्य संप्रभु देशों के सक्रिय प्रयासों को विफल करना बंद करके, देश के बाहर ऋण के मुद्दों पर बड़ा योगदान दे सकता है।''''
चीन ने रिपब्लिकन सांसदों और डेमोक्रेटिक बाइडन प्रशासन के बीच अधिक उधार लेने की अनुमति के मुद्दे पर जारी खींचतान का उल्लेख भी किया।
एपी पाण्डेय पाण्डेय 2501 1209 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News