चीन ने अपेक्षाकृत नरम कोविड- रोधी उपायों का क्रियान्वयन शुरू किया

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 05:13 PM (IST)

बीजिंग, आठ दिसंबर (एपी) चीन ने सामान्य जीवन बहाल करने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के बीच बृहस्पतिवार को अपनी सख्त ‘शून्य कोविड’ नीति में कुछ ढील दी।

इस बात को लेकर हालांकि घबराहट भी है कि ढील दिए जाने के बाद कोविड संक्रमण का प्रकोप तेजी से फैल सकता है।

देश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 21,165 नए मरीज मिले हालांकि यह स्पष्ट नहीं था कि मरीजों की कम संख्या की वजह संक्रमण में कमी है या कम परीक्षण किया जाना है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बुधवार को महामारी-रोधी नियमों में रियायत दी, जिसमें लॉकडाउन में ढील शामिल है। इसके साथ ही अब अधिकांश सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश के लिये कोविड-19 परीक्षण की नकारात्मक रिपोर्ट दिखाने की शर्त को भी हटा लिया गया है।


आयोग ने कहा कि वायरस से लड़ने में “सकारात्मक परिणाम” मिलने और वर्तमान ओमीक्रॉन स्वरूप के पिछले स्वरूपों की तुलना में कम खतरनाक होने की मान्यता के कारण नियमों में रियायत दी गई है।

हाल ही में सख्त ‘शून्य कोविड’ नीति को लेकर लोगों ने कई स्थानों पर सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया था।
एपी प्रशांत अविनाश अविनाश अविनाश 0812 1711 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News