काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर गोलीबारी की अमेरिका ने निंदा की
punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2022 - 04:36 PM (IST)

इस्लामाबाद, तीन दिसंबर (एपी) अमेरिका ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पाकिस्तान के एक दूतावास पर शुक्रवार को हुए हमले की निंदा की है जिसमें एक वरिष्ठ पाकिस्तानी राजनयिक बाल-बाल बच गये लेकिन उनका एक पाकिस्तानी सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गया।
अफगानिस्तान में पाकिस्तानी मिशन के प्रभारी उबैदुर रहमान निजामनी को अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय निशाना बनाया जब वह दूतावास परिसर में टहल रहे थे। लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया।
इस हमले में एक सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और जांच की मांग की।
निजामनी ने चार नवंबर को काबुल में मिशन प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार विभिन्न विषयों पर अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बात करने के लिए काबुल गयी थीं। इन विषयों में पाकिस्तान के साथ महीनों से चल रहे संघर्ष विराम को हाल में समाप्त करने वाले पाकिस्तानी तालिबान की ताजा धमकियां शामिल हैं।
वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ने दूतावास हमले की निंदा की है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और हिंसा में घायल हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास प्रभारी कैरेन डेकर ने भी शनिवार को एक ट्वीट में निजामनी पर हमले की निंदा की।
एपी वैभव माधव माधव 0312 1635 इस्लामाबाद
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
अफगानिस्तान में पाकिस्तानी मिशन के प्रभारी उबैदुर रहमान निजामनी को अज्ञात बंदूकधारियों ने उस समय निशाना बनाया जब वह दूतावास परिसर में टहल रहे थे। लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें बचा लिया।
इस हमले में एक सुरक्षा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना की निंदा की और जांच की मांग की।
निजामनी ने चार नवंबर को काबुल में मिशन प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला था।
कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान की उप विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार विभिन्न विषयों पर अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी से बात करने के लिए काबुल गयी थीं। इन विषयों में पाकिस्तान के साथ महीनों से चल रहे संघर्ष विराम को हाल में समाप्त करने वाले पाकिस्तानी तालिबान की ताजा धमकियां शामिल हैं।
वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका ने दूतावास हमले की निंदा की है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अपनी संवेदना प्रकट करते हैं और हिंसा में घायल हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
अफगानिस्तान में अमेरिकी दूतावास प्रभारी कैरेन डेकर ने भी शनिवार को एक ट्वीट में निजामनी पर हमले की निंदा की।
एपी वैभव माधव माधव 0312 1635 इस्लामाबाद
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

मुशर्रफ की तालिबान-समर्थक अफगान नीति पाकिस्तान के लिए साबित हुई दोधारी तलवार

धर्मशाला : पासू-शीला-भटेहड़ में नहीं थम रहा डायरिया का प्रकोप, 10 नए मामले आए सामने

छप्परनुमा मकान में अचानक लगी भीषण आग, चपेट में आने से 3 साल की मासूम की जिंदा जलकर मौत

फेसबुक लाइव आत्महत्या मामला: एक और आरोपी भेजा गया जेल... फर्जी तरीके से व्यापारी की जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप