जुलाई में चीन का निर्यात 18 प्रतिशत बढ़ा, व्यापार अधिशेष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:42 AM (IST)

बीजिंग, सात अगस्त (एपी) कोविड संबंधी पाबंदियों से उबरने की कोशिश में लगे चीन के निर्यात में वृद्धि जुलाई में भी जारी रहने से उसका व्यापार अधिशेष रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।

चीन के सीमा शुल्क विभाग ने रविवार को जारी आंकड़ों में कहा कि जुलाई में निर्यात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 333 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं जून 2022 की तुलना में पिछले महीने निर्यात आंकड़े में 17.9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

हालांकि आयात आंकड़ा एक साल पहले की तुलना में जुलाई 2022 में 2.3 प्रतिशत ही बढ़ा है। यह अर्थशास्त्रियों के चार प्रतिशत वृद्धि के अनुमान से कम है। इससे चीन में कमजोर घरेलू मांग का संकेत मिलता है।

निर्यात बढ़ने और आयात में मामूली वृद्धि होने से जुलाई में चीन का व्यापार अधिशेष बढ़कर अब तक के रिकॉर्ड 101.3 अरब डॉलर पर पहुंच गया।

एपी प्रेम
प्रेम मानसी मानसी 0708 2110 बीजिंग

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News