अफगानिस्तान के उलेमा वर्ग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान सरकार को मान्यता देने की अपील की

punjabkesari.in Saturday, Jul 02, 2022 - 09:53 PM (IST)

इस्लामाबाद, दो जुलाई (एपी) अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में उलेमा और कबायली सरदारों की तीन दिवसीय बैठक शनिवार को संपन्न हो गई, जिसमें उन्होंने तालिबान सरकार का समर्थन करने का संकल्प लिया। साथ ही, अंतरराष्ट्रीय समुदाय से तालिबान नीत अफगानिस्तान सरकार को मान्यता देने का आग्रह किया।
हालांकि, तीन दिवसीय बैठक के दौरान उपस्थित रहे अधिकतर लोग तालिबानी अधिकारी और उनके समर्थक थे, जिनमें उलेमा भी शामिल थे। बैठक में महिलाओं को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी।

बैठक में भाग लेने वाले एक उलेमा मुजीब-उल रहमान अंसारी के मुताबिक, बैठक संपन्न होने के बाद जारी 11-सूत्रीय बयान में दुनियाभर के देशों, संयुक्त राष्ट्र, इस्लामी संगठनों और अन्य से तालिबान नीत अफगानिस्तान सरकार को मान्यता देने, तालिबान के सत्ता पर उनके नियंत्रण हासिल करने के बाद से लागू प्रतिबंधों को हटाने और विदेशों में स्थित अफगानिस्तान की संपत्ति को प्रतिबंध से मुक्त करने का आग्रह किया गया।

अंसारी ने बताया कि बैठक में 4,500 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

एपी
शफीक सुभाष सुभाष 0207 2146 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News