पाकिस्तानी सेना प्रमुख बाजवा ने मुशर्रफ से दुबई में की मुलाकात

punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 11:16 PM (IST)

इस्लामाबाद, 25 जून (भाषा) पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने हाल में दुबई में बीमार पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ से मुलाकात की। मीडिया की खबरों में शनिवार को यह जानकारी दी गई है। समाचार पत्र ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ ने एक सूत्र के हवाले से अपनी खबर में कहा कि पाकिस्तानी सेना के शीर्ष चिकित्सकों के साथ पहुंचे जनरल बाजवा ने मुशर्रफ और उनके परिवार के साथ दुबई स्थित उनके अपार्टमेंट में कुछ समय बिताया। इस दौरान चिकित्सकों ने 78 वर्षीय मुशर्रफ के स्वास्थ्य की जांच की। पूर्व सैन्य शासक को 2018 में संयुक्त अरब अमीरात में ‘अमाइलॉइडोसिस’ नामक बीमारी का पता चला था। ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा के अनुसार यह बीमारी पूरे शरीर के अंगों और ऊतकों में अमाइलॉइड नामक असामान्य प्रोटीन के निर्माण के कारण होती है।

पूर्व सैन्य शासक के परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार जनरल मुशर्रफ और उनके परिवार ने सेनाध्यक्ष बाजवा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हालांकि, सेना की मीडिया विंग ने बाजवा की दुबई यात्रा पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News