पाकिस्तान ‘ग्रे’ सूची से बाहर निकलने के लिए एफएटीएफ के विशेषज्ञों का शीघ्र दौरा कराने पर काम कर रहा

punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 09:13 PM (IST)

इस्लामाबाद, 18 जून (भाषा) पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) के विशेषज्ञों के शीघ्र दौरे का कार्यक्रम तैयार कराने के लिए एफएटीएफ के साथ करीबी तौर पर काम रहा है।

एफएटीएफ के विशेषज्ञ पाकिस्तान को ‘ग्रे’ सूची से बाहर निकालने के लिए आतंकवाद का वित्त पोषण और धन शोधन गतिविधियां रोकने की दिशा में देश द्वारा की गई प्रगति को सत्यापित करेंगे। पेरिस स्थित वैश्विक धन शोधन एवं आतंकी वित्तपोषण निगरानी संस्था ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि पाकिस्तान एफएटीएफ की बढ़ाई गई निगरानी के तहत ‘ग्रे’ सूची देशों में शामिल बना रहेगा। इसने कहा कि आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के दिशा में इस्लामाबाद द्वारा सुधारों के क्रियान्वयन को मौके पर सत्यापित करने के बाद पाकिस्तान को ग्रे सूची से निकाला जा सकता है। एफएटीएफ के निवर्तमान प्रमुख मारकस प्लेयर ने कहा, ‘‘पाकिस्तान को आज ग्रे सूची से बाहर नहीं निकाला जा रहा है। मौके पर सत्यापन करने पर उसके कार्यों के सतत पाये जाने के बाद उसे इस सूची से बाहर किया जाएगा। ’’ वहीं, पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने संवाददाताओं से कहा कि सरकार परस्पर सुविधाजनक तारीख पर विशेषज्ञों का दौरा कराने के लिए एफएटीएफ के साथ करीबी तौर पर काम कर रही है।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News