इस्लामाबाद में गोलीबारी में पाकिस्तानी पुलिसकर्मी, दो बंदूकधारी मारे गए

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 01:47 AM (IST)

इस्लामाबाद, 17 जनवरी (एपी) पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार रात दो बंदूकधारियों ने सड़क किनारे चौकी में तैनात पुलिस अधिकारियों पर गोलियां चलाईं जिसमें एक अधिकारी की मौत हो गई और मुठभेड़ में दोनों हमलावर भी मारे गए।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि एक बाजार के पास हुए हमले में दो पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।
देश के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने हमले की निंदा की और जांच के आदेश दिए।

हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और पुलिस अभी जांच कर रही है। हालांकि उग्रवादी अक्सर पाकिस्तान में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हैं, लेकिन इस्लामाबाद में इस तरह के हमले दुर्लभ हैं।

एपी नेत्रपाल नेत्रपाल 1801 0145 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Related News