जलवायु परिवर्तन के लिए मानव गतिविधियां जिम्मेदार : अध्ययन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 19, 2021 - 05:17 PM (IST)

वाशिंगटन, 19 अक्टूबर (भाषा) जलवायु परिवर्तन के लिए मानव गतिविधियां जिम्मेदार हैं और इस बात को 99.9 प्रतिशत वैज्ञानिक दस्तावेजों में माना गया है। यह तथ्य 88,000 से अधिक अध्ययनों की समीक्षा में सामने आया है।

पत्रिका ‘एन्वाइरन्मेन्टल रिसर्च लेटर्स’ में मंगलवार को प्रकाशित अध्ययन रिपोर्ट में 2013 में आए ऐसे ही एक अनुसंधान पत्र के परिणामों को अद्यतन किया गया है जिसमें कहा गया था कि 1991 से 2012 के बीच किए गए 97 प्रतिशत अध्ययनों में इस बात को माना गया था कि धरती के तापमान में वृद्धि के लिए मानव गतिविधियां जिम्मेदार हैं।

मौजूदा सर्वेक्षण में 2012 से नवंबर 2020 तक किए गए उन अध्ययनों की समीक्षा की गई जो यह जानने के लिए किए गए कि मुद्दे पर कहीं वैज्ञानिकों के बीच आम सहमति में कहीं कोई बदलाव तो नहीं हुआ है।

अमेरिका स्थित कोर्नेल यूनिवर्सिटी के विजिटिंग फेलो एवं अध्ययन पत्र के प्रथम लेखक मार्क लिनास ने कहा कि मुद्दे पर 99 प्रतिशत से अधिक आम सहमति अब भी यही है कि जलवायु परिवर्तन के लिए मानव गतिविधियां जिम्मेदार हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News