ईरान, पाकिस्तान के नेताओं ने अफगान मामले पर चर्चा की

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 09:13 AM (IST)

इस्लामाबाद, 17 सितंबर (एपी) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी से मुलाकात कर उनके साथ अफगानिस्तान के विषय पर चर्चा की।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में बताया कि दोनों नेताओं ने ताजिकिस्तान के दुशांबे शहर में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर मुलाकात की। इस दौरान अफगानिस्तान और अन्य द्विपक्षीय मामलों पर वार्ता की गई तथा खान ने शांतिपूर्ण, स्थायी और समृद्ध अफगानिस्तान में अपने देश के अहम हित को रेखांकित किया।

खान शंघाई सहयोग संगठन के सदस्यों की बैठक में भाग लेने के लिए ताजिकिस्तान गए हैं। इस शिखर सम्मेलन में अफगानिस्तान के भविष्य पर मुख्य रूप से वार्ता की गई। तालिबान ने पिछले महीने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था।

अभी तक अन्य देशों की तरह पाकिस्तान ने नई सरकार को मान्यता नहीं दी है। पाकिस्तान का कहना है कि वैश्विक समुदाय के साथ विचार-विमर्श के बाद ही इस संबंध में किसी फैसले की घोषणा की जाएगी।

बयान के अनुसार, खान ने कहा कि अफगानिस्तान की सुरक्षा, मानवीय और आर्थिक स्थिति को स्थिर करने के लिए तत्काल कदम उठाना आवश्यक है।

एपी सिम्मी प्रशांत प्रशांत 1709 1658 इस्लामाबाद

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News