भारतीय छात्र का पार्थिव शरीर अगले सप्ताह चीन से स्वदेश वापस लाया जाएगा

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 08:06 PM (IST)

बीजिंग, पांच अगस्त (भाषा) चीन में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने के बाद 20 वर्षीय भारतीय छात्र अमन नागसेन का पार्थिव शरीर अगले सप्ताह स्वदेश भेजे जाने की उम्मीद है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बीजिंग में यह जानकारी दी। चीन के तियानजिन शहर में गत माह के अंत में एक विदेशी छात्र ने नागसेन की हत्या कर दी थी। बिहार के गया जिला निवासी अमन नागसेन तियानजिन फॉरेन स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी में कारोबार प्रबंधन का छात्र था। वह 29 जुलाई को मृत पाया गया था। इस मामले की जांच कर रहे सुरक्षा अधिकारियों से मुलाकात के लिए भारतीय दूतावास के एक अधिकारी बीजिंग से करीब 100 किलोमीटर दूर तिनजियान गए थे जोकि वापस लौट आए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, पार्थिव शरीर को वापस भारत भेजने के लिए एक वाणिज्यिक एजेंसी को मृत्यु प्रमाणपत्र और अन्य आवश्यक कागजात जारी किए गए हैं। ये एजेंसी छात्र के पार्थिव शरीर को किसी अन्य देश से होते हुए भारत भेजे जाने की तैयारी कर रही है क्योंकि वर्तमान में भारत-चीन के बीच सीधी उड़ानों का संचालन बंद है।

चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय छात्र की हत्या की गई थी और इस सिलसिले में एक विदेशी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, आरोपी की नागरिकता और हत्या के पीछे के कारणों की जानकारी साझा नहीं की गई।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News