बाइडन ने भारतवंशी अमेरिकियों, दक्षिण एशियाई, दक्षिण पूर्व एशियाई लोगों को उनके नववर्ष पर बधाई दी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 08:35 AM (IST)

वाशिंगटन, 14 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों, दक्षिण एशियाई और दक्षिण पूर्व एशियाई नागरिकों को उनके नववर्ष पर शुभकामनाएं दीं।

बाइडन ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘(प्रथम महिला) जिल (बाइडन) और मैं दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्व एशियाई समुदायों को वैशाखी, नवरात्री, सोनक्रान और इस सप्ताह आगामी नववर्ष की बधाई देते हैं। बंगाली, कंबोडियाई, लाओ, म्यांमा, नेपाली, सिंहली, तमिल, थाई और विशु नववर्ष की बधाई।’’बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला ने कई सांसदों के साथ वैशाखी के अवसर पर भारतीय मूल के अमेरिकियों और सिखों को बधाई दी।

भारतवंशी अमेरिकी सांसद डॉ अमी बेरा ने कहा, ‘‘देशभर के सिख समुदाय को खुशहाल और स्वस्थ वैशाखी की शुभकामनाएं।’’एक अन्य भारतवंशी सांसद रो खन्ना ने ट्वीट किया, ‘‘अमेरिका और दुनिया भर के सिख समुदाय को वैशाखी की शुभकामनाएं।’’सांसद फ्रैंक पैलोन ने कहा, ‘‘न्यूजर्सी और दुनियाभर में वैशाखी मना रहे लोगों को शुभकामनाएं।’’पैलोन और सांसद जॉन गारामेंडी ने सिख समुदाय के वैशाखी के आयोजन के सम्मान में एक प्रस्ताव पेश किया है।

इस अवसर पर अन्य सांसदों ने भी शुभकामनाएं दीं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

PTI News Agency

Recommended News

Related News