चीन में सोने की खदान में हुए विस्फोट में 10 की मौत, एक अभी भी लापता

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 06:45 PM (IST)

बीजिंग/जिनान, 25 जनवरी (भाषा) चीन के शानदोंग प्रांत में एक सोने की खदान में विस्फोट के बाद दो सप्ताह से फंसे खनिकों की तलाश करने वाले बचावकर्मियों को 10 शव मिले हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
दो सप्ताह तक खदान के अंदर फंसे रहने वाले 11 खनिकों को रविवार को बचाया गया। एक खनिक अभी भी लापता है और उसको खोजने के प्रयास चल रहे हैं।
10 जनवरी को खदान के अंदर विस्फोट होने से उसके बाहर निकलने के रास्ते बंद होने बाद से 22 खनिक उसके अंदर फंस गए थे। कीशिया शहर में यह खदान स्थित है।
दो सप्ताह तक फंसे रहने के बाद रविवार को 11 खनिकों को बचा लिया गया। 11 खनिकों को वापस लाने के बाद, बचाव दल फिर से सोने की खदान में गए और उन्हें 10 खनिकों के शव मिले।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, शानदोंग प्रांत की राजधानी जिनान के अधिकारियों ने बताया कि सोने की खान में विस्फोट के कारण फंसे खनिकों में से 10 के शव बचाव दल को मिले।
खदान में फँसा एक खनिक अभी भी लापता है और उसको खोजने के प्रयास चल रहे हैं।

शिन्हुआ की खबर के अनुसार, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News