अमेरिका में मतदान से पहले ही काफी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 11:06 AM (IST)

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर (एपी) अमेरिका में इस साल के राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाले मतदान से नौ दिन पहले ही काफी संख्या में लोगों ने मतदान कर दिया है। बड़ी संख्या में लोगों ने मेल से मतपत्र भेजकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया है। शुरुआती मतदान की यह संख्या 2016 की तुलना में काफी अधिक है। कई बड़े राज्यों में मतदान पहले शुरू होने के कारण हाल के दिनों में मतदान में काफी तेजी आयी है।
फ्लोरिडा, टेक्सास और अन्य जगहों पर शुरुआती मतदान केंद्रों के खुलने से बड़ी संख्या में लोगों ने मतदान किया है। चुनाव कार्यालयों में लाखों नए मेल मतपत्र भेजे गए हैं क्योंकि मतदाता कोरोना वायरस महामारी के दौरान तीन नवंबर को होने वाले मतदान में भीड़ से बचने की कोशिश में हैं।
अब तक कुल 5.86 करोड़ मतपत्र जमा हो चुके हैं, जो 2016 में मेल या व्यक्तिगत तौर पर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने वाले लोगों से अधिक है, जिसकी संख्या 5.8 करोड़ थी।
प्रारंभिक मतदान में डेमोक्रेट को बढ़त मिलती दिख रही है, लेकिन रिपब्लिकन इस अंतर को कम करने के प्रयास में जुटे हुए हैं। रिपब्लिकन का समर्थन करने वाले मतदाताओं ने भी पहले ही मतदान करना शुरू कर दिया है।

15 अक्टूबर को डेमोक्रेट के पक्ष में 51 प्रतिशत वोट डाले गए, जो रिपब्लिकन के 25 प्रतिशत की तुलना में काफी अधिक है। रविवार को डेमोक्रेट के वोट में थोड़ी कमी आई, जो 51 से गिरकर 31 प्रतिशत तक आ गई।
राज्य और स्थानीय चुनाव अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट किए गए और एपी द्वारा ट्रैक किए गए शुरुआती मतदान से इसका पता नहीं चल रहा है कि कौन सी पार्टी चुनावी बढ़त हासिल कर सकती है। रिपब्लिकन का समर्थन करने वाले ज्यादातर मतदाताओं के मतदान के दिन वोट देने की उम्मीद है।
एपी कृष्ण नरेश नरेश 2610 1105 वाशिंगटन

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News