पाकिस्तान ने कुछ शहरों में ‘मिनी स्मार्ट लॉकडाउन’ लगाया

punjabkesari.in Sunday, Oct 11, 2020 - 09:39 PM (IST)

इस्लामाबाद, 11 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बाद कुछ शहरों में ‘मिनी स्मार्ट लॉकडाउन’ लगाया है। एक वरिष्ठ मंत्री ने रविवार को यह जानकारी दी।

देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की आशंका के बीच मिनी स्मार्ट लॉकडाउन लगाया गया है और इसके तहत पूरी पाबंदियां न लगाकर उन्हें थोड़ा कम करके लगाया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार पाकिस्तान में रविवार को कोविड-19 के 666 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,18,932 हो गई है।

योजना मंत्री असद उमर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि ‘‘संक्रमित होने की दर छह महीनों तक दो प्रतिशत से कम रहने के बाद इसके दो प्रतिशत से अधिक होने पर’’ कुछ शहरों में मिनी लॉकडाउन लगाया गया है।

मिनी स्मार्ट लॉकडाउन कराची, इस्लामाबाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में लगाया गया है।

शिक्षा मंत्री शफकत महमूद ने लोगों से दिशा-निर्देशों का पालन करने और बड़ी सभाओं से बचने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, ‘‘बड़ी जन सभाएं नहीं होनी चाहिए। इनसे महामारी की दूसरी लहर आ सकती है।’’ हालांकि विपक्षी नेताओं ने बड़ी रैलियों से बचने के आह्वान को खारिज कर दिया है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News