अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने मृत सिख पुलिस कर्मी को सम्मान देने के लिए विधेयक पारित किया

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 05:02 PM (IST)

वाशिंगटन, 15 सितंबर (भाषा) अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने ह्यूस्टन में एक डाक घर का नाम भारतीय मूल के अमेरिकी पुलिस अधिकारी संदीप सिंह धालीवाल के नाम पर रखने वाले एक विधेयक को पारित कर दिया है। एक साल पहले ड्यूटी के दौरान धालीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। विधेयक ‘डिप्टी संदीप सिंह धालीवाल पोस्ट ऑफिस अधिनियम’ को टेक्सास के पूरे प्रतिनिधिमंडल ने सह प्रायोजित किया है। कांग्रेस की सदस्य लिजी फ्लेचर ने कहा कि उप शैरिफ धालीवाल ने बेहतरीन तरीके से हमारे समुदाय का प्रतिनिधत्व किया है। उन्होंने अपनी सेवा के दौरान समरनता के लिए काम किया। धालीवाल (42) टेक्सास पुलिस में सिख धर्म का अनुसरण करने वाले पहले शख्स थे। ड्यूटी के दौरान 27 सितंबर 2019 को उनकी हत्या कर दी गई थी। अगर यह विधेयक कानून बनता है तो भारतीय अमेरिकी के नाम पर यह दूसरा डाक घर होगा। कांग्रेस के सदस्य दलीप सिंह सौंद पहले भारतीय अमेरिकी शख्स थे जिनके नाम पर दक्षिणी कैलिफोर्निया में 2006 में डाक घर का नाम रखा गया था। इस विधेयक को सीनेट को पारित करना है, जिसके बाद यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पास हस्ताक्षर के लिए जाएगा। धालीवाल की पत्नी हरविंदर कौर ने कदम का स्वागत करते हुए कहा कि डाक घर का नाम उनके नाम पर रखना उनके काम और समर्पण को सम्मान दोना होगा। उन्होंने कहा, " मैं बहुत खुश हूं कि यह विधेयक आज सदन ने पारित कर दिया। "

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News