पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो विशेष सहायकों ने इस्तीफा दिया

punjabkesari.in Saturday, Aug 01, 2020 - 12:24 PM (IST)

इस्लामाबाद, 29 जुलाई (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के दो करीबियों ने विशेष सहायकों की संपत्ति और दोहरी नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक होने के बाद अपने पदों से बुधवार को इस्तीफा दे दिया।

डिजिटल पाकिस्तान'' पर प्रधानमंत्री इमरान खान की विशेष सहायक तानिया एडसर के इस्तीफा देने की घोषणा के कुछ ही देर बाद स्वास्थ्य मामलों पर विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।

''एक्सप्रेस ट्रिब्यून'' की खबर के अनुसार पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री खान के 15 विशेष सहायकों की संपत्ति और नागरिकता की जानकारी सार्वजनिक की गई थी, जिसे लेकर सरकार की आलोचना होने के बाद ये इस्तीफे दिये गए हैं।

सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार, सात विशेष सहायक या तो दो देशों की नागरिकता प्राप्त हैं या फिर वे किसी दूसरे देश के स्थायी निवासी हैं। इस्तीफा देने वाली तानिया एडरस को इस साल की शुरुआत में विशेष सहायक नियुक्त किया था। सार्वजनिक की गई जानकारी के अनुसार उनके पास कनाडा की नागरिकता है और वह सिंगापुर की निवासी भी हैं।

वहीं मिर्जा को भी दो देशों की नागरिकता हासिल है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News