भारतीय राजदूत ने अमेरिका में सिख नेताओं के साथ डिजिटल संवाद किया

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 09:54 AM (IST)

वाशिंगटन,11 जुलाई (भाषा) अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने देश के सिख समुदाय के सदस्यों के साथ डिजिटल संवाद किया। इस दौरान प्रवासी नेताओं ने पंजाब पर विशेष ध्यान केंद्रित करते हुए भारत के विकास में योगदान देने की प्रतिबद्धता जताई।

संधू ने शुक्रवार को हुए संवाद के कुछ देर बाद ट्वीट किया, “भारतीय-अमेरिकी सिख समुदाय के प्रमुख सदस्यों के साथ शानदार बातचीत हुई।”
इस डिजिटल संवाद में करीब 100 प्रमुख सिख नेता शामिल हुए।

दो घंटे तक चली डिजिटल बैठक के दौरान, राजदूत ने समुदाय को भारत-अमेरिका के रणनीतिक संबंधों से अवगत कराया और अमेरिका के सामाजिक-आर्थिक क्षेत्र तथा भारत के विकास में उनके अथाह योगदान की प्रशंसा की।

सिख नेताओं ने शिक्षा एवं पर्यावरण के क्षेत्र में पंजाब को विकसित करने में मदद करने की इच्छा जताई।

संवाद में शामिल हुए एक अधिकारी ने कहा, “पंजाब के समग्र विकास की दिशा में कुछ करने के प्रति बहुत उत्साह दिखा।”
पूर्व में विभिन्न क्षमताओं में अपनी तैनाती के दौरान, राजदूत संधू ने सिख प्रवासियों के साथ चर्चा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
संधू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2016 की यात्रा के दौरान यहां सिख समुदाय के नेताओं के साथ उनकी पहली बैठक में अहम भूमिका निभाई थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News