अमेरिका ने पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या मामले में पाकिस्तान से न्याय की मांग की

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 06:11 PM (IST)

वाशिंगटन, चार अप्रैल (भाषा) अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने शनिवार को पाकिस्तान पर दबाव बनाते हुए अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल की हत्या के मामले में न्याय की मांग की। गत बृहस्पतिवार को सिंध प्रांत की एक अदालत ने मुख्य आरोपी और वरिष्ठ अलकायदा नेता अहमद उमर सईद शेख की मौत की सजा को पलट दिया था।
अदालत ने सजा को पलटते हुए शेख को सात साल की सजा सुनाई थी जबकि उम्र कैद की सजा पाए उसके तीन साथियों को रिहा करने का फैसला सुनाया था। इसके बाद पोम्पियो की यह प्रतिक्रिया सामने आई है।

कराची में वर्ष 2002 में पर्ल की हत्या का दोषी ठहराए जाने के बाद से शेख पिछले 18 साल से जेल में था।
पोम्पियो ने एक ट्वीट में कहा, ''''अमेरिका डैनियल पर्ल को नहीं भूलेगा। हम एक बहादुर पत्रकार के रूप में उनकी विरासत का सम्मान और उनकी नृशंस हत्या के लिए न्याय की मांग करते हैं।''''
एक अन्य ट्वीट में अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने भी पाकिस्तानी अदालत के फैसले की निंदा की। परिषद ने कहा, '''' हम वॉल स्ट्रीट जर्नल (डब्ल्यूएसजे) के संवाददाता डैनियल पर्ल के हत्यारे की सजा को पलटे जाने के पाकिस्तानी अदालत के फैसले की निंदा करते हैं और अभियोजन के अपील में जाने के फैसले का स्वागत करते हैं।''''



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News