वायरस: पाकिस्तान में मामले बढ़कर 1,625 हुए

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 04:41 PM (IST)

इस्लामाबाद, 30 मार्च (भाषा) पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,625 हुए, जबकि मरने वालों की तादाद 18 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी और रेखांकित किया कि भयावह कोविड-19 के स्थानीय संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालयने कहा कि बीते 12 घंटों में 54 और मामले सामने आए जिससे कुल मामले 1,571 से बढ़कर 1,625 हो गए।

पंजाब में 593 मामले, सिंध में 508 मामले, खैबर पख्तूनख्वाह में 195 मामले, बलुचिस्तान में 144 मामले, गिलगिट-बाल्टीस्तान में 128 मामले, इस्लामाबाद में 51 मामले और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में छह मामले सामने आए हैं।

अब तक यहां 18 लोगों की मौत हुई है जिनमें से चार लोगों की मौत बीते 24 घंटे में हुई है। 28 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 11 अन्य की हालत नाजुक है।

सरकार के कदमों के बावजूद महामारी अब भी फैल रही है। स्वास्थ्य मामलों के सलाहकार डॉक्टर जफर मिर्जा ने कहा कि सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है उसके बावजूद स्थानीय संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि 27 फीसदी मामले स्थानीय संक्रमण के हैं।

कोरोना वायरस के कारण उपजे हालात को लेकर आज प्रधानमंत्री इमरान खान देश को संबोधित करेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News