पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कश्मीर में पाबंदियां उठाने के लिए भारत पर दबाब बनाने को कहा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 08:39 PM (IST)

इस्लामाबाद, 10 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बिरादरी से जम्मू कश्मीर में लगी पाबंदियों को हटाने के लिए भारत पर दबाव बनाने की अपील की।


केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को पाबंदियां लगाने की घोषणा की थी और तब से चार महीने हो चुके हैं। सरकार ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म कर दिया था और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांट दिया।


मानवाधिकार दिवस पर खान ने एक ट्वीट में कहा कि वह कश्मीर में लोगों पर ढाए जा रहे ‘‘अत्याचार’’ की निंदा करते हैं ।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए कश्मीर के लोगों के संघर्ष के साथ एकजुटता से खड़ा है।


उन्होंने कहा, ‘‘ हमें दुनिया की अंतरात्मा, अंतरराष्ट्रीय कानून के रक्षकों और यूएनएससी से कश्मीर में भारत की अवैध कार्रवाई के खिलाफ कदम उठाने के लिए अपील करनी चाहिए।’’

मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने भी ट्वीट किया कि मानवाधिकार दिवस मना रहे विश्व को मानवाधिकारों के ‘‘सरासर उल्लंघन’’ और चार महीने से जारी पाबंदियों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News