Video: अचानक विमान में फट गया पावर बैंक, एयर होस्टेस ने ऐसे बचाई यात्रियों की जान

Monday, Feb 26, 2018 - 02:25 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क (अनिल सलवान): चीन में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया। एक यात्री के बैग में रखे पावर बैंक में अचानक आग लगने से विमान में हड़कंप मच गया। हालांकि एयर होस्टेस ने समझदारी दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इस घटना के बाद यात्रियों को दूसरे विमान में शिफ्ट किया गया जिस कारण विमान ने तय समय से 3 घंटे की देरी से उड़ान भरी।


विमान में मौजूद एक यात्री ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि विमान में रखे एक बैग से अचानक आग की लपटें निकलने लगी यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी। यात्रियों और क्रू मेंबर ने आग को बूझाने के लिए पानी और जूस का सहारा लिया और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया। यात्रियों के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब चीन दक्षिणी विमान उड़ान शंघाई के लिए उड़ान भरने जा रही थी। इस हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक जब यह आग लगी तब डिवाइस का उपयोग नहीं किया जा रहा था। 

 

Advertising