थेरेसा मे का समझौता अस्वीकार्य होने पर ब्रेक्जिट की संभावना ‘50-50’ : ब्रिटिश मंत्री

punjabkesari.in Monday, Dec 31, 2018 - 01:50 AM (IST)

लंदन: ब्रिटेन के एक वरिष्ठ मंत्री ने आगाह किया है कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट सौदे को अगर ब्रिटिश सांसद खारिज कर देते हैं तो यूरोपीय संघ से बाहर होने की ब्रिटेन की संभावना केवल 50 फीसदी है। 

अंतरराष्ट्रीय व्यापार सचिव एवं 2016 के जनमत संग्रह के दौरान ब्रेक्जिट के मुखर प्रचारक रहे लियाम फॉक्स ने मे के खिलाफ वोट करने की योजना को लेकर चेताया है कि केवल उनकी (मे की) योजना ही यह सुनिश्चित करने का एकमात्र रास्ता है कि ब्रिटेन ईयू से अलग हो जाए। उन्होंने संडे टाइम्स से कहा कि अगर हम उसके लिए वोट नहीं करेंगे तो वह इस बारे में निश्चित तौर पर नहीं कह सकते कि ब्रिटेन के ईयू से अलग होने की संभावना 50 फीसदी से ज्यादा है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News