बैन के बावजूद जहाजों से तेल हासिल कर रहा नॉर्थ कोरिया: पॉम्पियो

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 05:17 PM (IST)

लॉस एजिलसः संयुक्त राष्ट्र  सदस्य देशों से अपील करते हुए अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि उत्तर कोरिया पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध लगाए जाएं और किम जोंग उन पर दबाव बनाया जाए ताकि प्योंगयांग परमाणु कार्यक्रम खत्म करे। अमरीकी विदेश मंत्री ने आरोप लगया कि नॉर्थ कोरिया बैन के बावजूद गैरकानूनी तरीके से तेल हासिल कर रहा है। उन्होंने कहा कि अमरीका के पास इस बात के सबूत हैं कि इस साल 89 बार जहाज से जहाज में तेल भरे गए हैं।
PunjabKesari
अमरीका का मानना है कि उत्तर कोरिया संयुक्त राष्ट्र में अपने को ‘अलग-थलग’ किए जाने के दर्जे को खत्म कर सकता है लेकिन ‘वहां तक पहुंचने के लिए हमें पुरजोर प्रतिबंध लगाने होंगे।’  हालांकि, कुछ ही दिन पहले उत्तर कोरिया की तीसरी यात्रा के बाद पोम्पिओ ने यह भी कहा था कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में अमरीका वांछित लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।बता दें कि सिंगापुर में 12 जून को अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बीच हुई ऐतिहासिक शिखर वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने विस्तृत संयुक्त दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए थे। किम ने इस दौरान उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण का वादा किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News