पाकिस्तान में टीकाकरण अभियान खतरे में ! 24 घंटों में एक और सुरक्षा अधिकारी की गोली माकर हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 07:02 PM (IST)

Peshawar: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को पोलियो रोधी टीकाकरण टीम की सुरक्षा कर रहे एक पुलिस अधिकारी की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पोलियो रोधी टीकाकरण टीम को नौशेरा जिले के निजामपुर स्थित कहाई गांव में निशाना बनाया गया। पिछले 24 घंटों में खैबर पख्तूनख्वा में यह इस तरह की दूसरी घटना है। हमले के समय 35 वर्षीय पुलिस अधिकारी पोलियो टीकाकरण टीम के साथ ड्यूटी पर तैनात थे।

 

घटना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया लेकिन हमलावर मौके से भाग निकले। इसी तरह के एक हमले में मंगलवार को स्वात जिले के अरकोट इलाके में एक पोलियो टीकाकरण टीम की सुरक्षा कर रहे एक सुरक्षा अधिकारी की भी अज्ञात बंदूकधारियों ने हत्या कर दी थी। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो टीकाकरण टीमों और उनके सुरक्षा कर्मियों पर हमले लगातार चुनौती बने हुए हैं।

 

आतंकवादी समूह अक्सर टीकाकरण अभियानों का विरोध करते हैं और यह गलत सूचना फैलाते हैं कि यह टीका पश्चिमी साजिश का एक हिस्सा है। अफगानिस्तान के अलावा पाकिस्तान दुनिया के उन अंतिम दो देशों में से एक है जहां पोलियो अभी भी एक महामारी बनी हुई है। इस वायरस को खत्म करने के लिए वैश्विक प्रयासों के बावजूद सुरक्षा संबंधी मुद्दे, वैक्सीन के प्रति हिचकिचाहट और गलत सूचना जैसी चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News