ब्रिटिश संसद की सुरक्षा के लिए टेम्स नदी पर सुरक्षाकर्मी तैनात

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 06:29 PM (IST)

लंदन: ब्रिटेन की संसद की सुरक्षा बढ़ाते हुए टेम्स नदी में सशस्त्र सुरक्षार्किमयों की तैनाती की गई है।


ब्रिटिश संसद भवन लंदन के वेस्टमिंस्टर पैलेस में स्थित है। मीडिया खबरों के अनुसार हाल ही में संसद भवन की सुरक्षा के संबंध में देर रात एक सुरक्षा अभ्यास किया गया था जिसमें टेम्स नदी की ओर से हमले की आशंका का खुलासा हुआ। अभ्यास के दौरान सुरक्षा अधिकारियों ने हमलावर के रूप में वेस्टमिंस्टर पैलेस पर हमले के लिए एक नौका का सहारा लिया था। इस क्रम में वे एक बार में 100 ‘‘काल्पनिक’’ सांसदों को निशाना बना सकते थे।इसके बाद एक नए नदी बैरियर की सिफारिश भी की गई है।   


संसद भवन के एक प्रवक्ता ने कहा,‘‘सांसदों, कर्मचारियों और यहां आने वाले आम लोगों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं।’’उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा के लिए हम पुलिस, सुरक्षा सेवा और अन्य के साथ मिलकर काम करते हैं तथा सुरक्षा उपायों की लगातार समीक्षा की जाती है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News