G-20 समिट में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले PM मोदी, जानें किन मुद्दों पर हुई बात
punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 06:11 AM (IST)
जोहानिसबर्गः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से यहां मुलाकात की और दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, अंतरिक्ष, रक्षा और सुरक्षा सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। जोहानिसबर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर हुई इस बैठक के दौरान, मोदी और मेलोनी ने आतंकवाद के वित्तपोषण का मुकाबला करने के लिए भारत-इटली संयुक्त पहल को अपनाया, जो आतंकवाद से लड़ने के उनके साझा संकल्प को दोहराता है।
Had a very good meeting with Prime Minister Giorgia Meloni. The India-Italy Strategic Partnership is growing from strength to strength, greatly benefitting the people of our nations. @GiorgiaMeloni pic.twitter.com/rX4NUYpl3x
— Narendra Modi (@narendramodi) November 23, 2025
बैठक के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ बहुत सार्थक बैठक हुई। भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी लगातार मजबूत हो रही है, जिससे हमारे देशों के लोगों को बहुत लाभ हो रहा है।''
PM @narendramodi met PM @GiorgiaMeloni in Johannesburg. They had a productive discussion on deepening ties across trade, investment, defence, innovation, AI, space and education.
— PMO India (@PMOIndia) November 23, 2025
Both leaders also unveiled a Joint Initiative to enhance cooperation against the financing of… pic.twitter.com/qZP7gIwMB1
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘दोनों नेताओं की बातचीत व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, एआई, रक्षा एवं सुरक्षा, अंतरिक्ष, अनुसंधान, नवाचार और संस्कृति के क्षेत्रों में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित रही।''
उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 पर हो रही प्रगति पर संतोष व्यक्त किया, जिससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं और लोगों को लाभ होगा। जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मेलोनी ने 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई शिखर सम्मेलन के लिए पुरजोर समर्थन व्यक्त किया।
