''PM मोदी मेरे अच्छे दोस्त, भारत से रिश्ते मजबूत हैं'', ब्रिटेन दौरे पर बोले डोनाल्ड ट्रंप
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 07:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों ब्रिटेन के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अहम बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि उनके भारत और पीएम मोदी के साथ बेहद अच्छे रिश्ते हैं।
उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं भारत और प्रधानमंत्री मोदी के बहुत करीब हूं। हमारी आपसी दोस्ती मजबूत है। हाल ही में उनसे बात भी हुई और मैंने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।" यह बयान ऐसे समय पर आया है जब हाल ही में अमेरिका ने भारत पर कुछ उत्पादों पर 50 प्रतिशत तक का टैरिफ (शुल्क) लगाया था। इसका कारण भारत का रूस के साथ तेल का व्यापार बताया गया था।
टैरिफ के बाद रिश्तों में आई तल्खी
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि रूस से न केवल भारत बल्कि कई यूरोपीय देश भी तेल खरीद रहे हैं। इसका मतलब ये नहीं कि अमेरिका उनके खिलाफ है। उन्होंने कहा, "हम उन देशों के खिलाफ नहीं हैं जो रूस से तेल ले रहे हैं। मेरा उद्देश्य देशों को जोड़कर रखना है, तोड़ना नहीं।" ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन भी अमेरिका को भारी टैरिफ देता है, लेकिन अमेरिका का मकसद सिर्फ दबाव बनाना नहीं बल्कि समझौता करना भी है।
भारत पर टैरिफ कम होने की उम्मीद
भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव के बीच अब रिश्तों में सुधार की उम्मीद भी दिखाई दे रही है। भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी. अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को संकेत दिए कि 30 नवंबर के बाद कुछ आयात वस्तुओं पर लगाए गए अमेरिकी टैरिफ हटाए जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो भारत-अमेरिका के व्यापारिक रिश्ते दोबारा सामान्य हो सकते हैं।
रूस से तेल पर पहले भी जताई थी नाराज़गी
डोनाल्ड ट्रंप पहले भी भारत को रूस से तेल का आयात करने पर रोकने की बात कह चुके हैं। उनके मुताबिक इससे अमेरिका की रणनीतिक स्थिति पर असर पड़ता है। हालांकि, भारत ने हमेशा अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देते हुए तेल की खरीद जारी रखी है।