फिलीपीन के राष्ट्रपति की चीन को चेतावनी- विवादित द्वीप से रहें दूर

punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2019 - 02:15 PM (IST)

मनीला: फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने चीन को दक्षिण चीन सागर में विवादित द्वीप से पीछे हटने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कि अगर चीन की सेना विवादित द्वीप को छूती है तो सैन्य कार्रवाई की जा सकती है।  

चीन के सैकड़ों तटरक्षक बल द्वीप के पास हुए तैनात
फिलीपीन के राष्ट्रपति ने वीरवार देर शाम कहा कि फिलीपीन की सेना ने इस सप्ताह आगाह किया कि चीन के सैकड़ों तटरक्षक बल और मछली पकडऩे वाली नौकाएं मनीला के नियंत्रण वाले पाग-असा द्वीप के आसपास एकत्रित हो गई हैं। 

दक्षिण चीन सागर पर कई देशों ने जताया दावा 
दुतेर्ते ने भाषण में कहा कि मैं याचना नहीं करुंगा लेकिन मैं तुम्हें कह रहा हूं कि पाग-असा से दूर रहो क्योंकि मेरे पास वहां सैनिक हैं। अगर तुम उसे हाथ लगाओगे तो फिर बात कुछ और होगी। तब मैं अपने सैनिकों को कहूंगा कि आत्मघाती अभियान के लिए तैयार रहें। चीन, फिलीपीन, ब्रूनेई, मलेशिया, ताइवान और वियतनाम पेट्रोलियम संसाधनों से संपन्न दक्षिण चीन सागर के विभिन्न द्वीपों पर अपना दावा जताते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News