फाइजर के वाइस प्रेसिडेंट रेडी जॉनसन गिरफ्तार, जानें क्या है इस खबर की सच्चाई?

Tuesday, May 10, 2022 - 11:13 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिकी दवा निर्माता कंपनी फाइजर के उपाध्यक्ष रेडी जॉनसन के गिरफ्तार होने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस खबर में दावा किया गया है कि कोविड19 वैक्सीन के दस्तावेज लीक करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर यह खबर आग की तरह फैल गई, जिसके बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।

फेसबुक पर एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें #pfizerdocuments के साथ फाइजर के उपाध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर को ट्विटर और फेसबुक पर बड़े पैमाने पर साझा किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक यह ट्वीट 1250 से अधिक बार रीट्वीट किया और 2000 से अधिक बार लाइक किया गया। हालांकि, जब तथ्यों और रिपोर्ट की जांच की गई तो यह न्यूज फैक साबित हुई।

बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से और टीकाकरण की शुरूआत के बाद फाइजर को लगातार गलत सूचनाओं के आधार पर निशाना बनाया गया था। इससे पहले साल 2021 में कंपनी के सीईओ अल्बर्ट बौर्ला को भी इस दावे के साथ निशाना बनाया गया था कि उन्हें धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और यह भी कि उन्होंने खुद COVID-19 वैक्सीन नहीं लिया था।

Yaspal

Advertising