PAK सेना को ‘बदनाम करने’ के लिए भारतीय पत्रिका के खिलाफ याचिका दायर

punjabkesari.in Saturday, Sep 03, 2016 - 10:53 AM (IST)

लाहौर: पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ की ‘अपमानजनक’ तस्वीर प्रकाशित करने को लेकर भारतीय पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ पर रोक लगाने की मांग करते हुए लाहौर उच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई है । 

वकील अब्दुल हमीद ने याचिका दायर कर कहा कि ‘इंडिया टुडे’ ने ‘राहील शरीफ की अपमानजनक तस्वीर प्रकाशित की जो भारत सरकार की आेर से पाकिस्तानी सेना को बदनाम किए जाने के लिए वर्तमान समय में किए जा रहे प्रयासों का हिस्सा है ।’ उन्होंने मांग की है कि नवाज शरीफ सरकार को आदेश दिया जाए कि वह इस मामले को भारत सरकार के साथ उठाए और इसको लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराए । पत्रिका ने अपने ताजा अंक मेें कवर पेज पर राहील शरीफ की जो तस्वीर प्रकाशित की है उसमें उनके गाल पर थप्पड़ का निशान दिखाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News