पेरु: सड़क हादसे में बस सवार 36 लोगों की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Jan 03, 2018 - 06:01 AM (IST)

लिमा: पेरु की राजधानी लिमा के उत्तर में स्थित तेज घुमावदार राजमार्ग पर एक ट्रक से टक्कर के बाद चट्टान से टकराने के कारण बस पर सवार 36 लोगों की मौत हो गई। 
In this photo provided by the government news agency Andina, rescue workers surround an injured man on a stretcher who was lifted up from the site of a bus crash at the bottom of a cliff, after the bus was hit by a tractor-trailer rig in Pasamayo, Peru, Tuesday, Jan. 2, 2018. A Peruvian police official says at least 25 people died, and that there were more than 50 people on the bus. (Vidal Tarky, Andina News Agency via AP)
पुलिस के मुताबिक यह हादसा पैनअमेरिकाना नोर्ट राजमार्ग पर पासामायो इलाके के पास मंगलवार को हुआ। लिमा राजमार्ग नियंत्रण डीविजन के प्रमुख कर्नल डिनो एस्क्यूडेरो ने स्थानीय आरपीपी रेडियो को बताया,"यह एक खतरनाक घुमाव इलाका है।" उन्होंने बताया कि बस पर कुल 57 लोग सवार थे इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। असुरक्षित राजमार्गाें के कारण पेरु में सड़क हादसा सामान्य घटना है। पुलिस इस दुर्घटना की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News