पाकिस्तान: 75 रुपए का 1 टमाटर, अदरक 750 रुपये किलो, 500 रुपए किलो मटर, जनता बोली- सब्जी खरीदने के लिए लोन लेना होगा
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 11:55 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान में महंगाई इस समय अपने चरम पर है। रोज़मर्रा की जरूरत की चीज़ों के दाम आम आदमी की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। सब्जियों के दामों में तो रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। टमाटर की कीमत 600 रुपए प्रति किलो, इस हिसाब से एक टमाटर 75 रुपए का हुआ।
संसद में भी गूंजा टमाटर का मुद्दा
कीमतों में इस उछाल से पाकिस्तान में आम जनता के बीच नाराज़गी बढ़ रही है। सड़कों से लेकर संसद तक टमाटर की कीमतों पर बहस छिड़ गई है। संसद में कुछ सांसदों ने तो मजाक में कहा कि अब टमाटर खरीदने के लिए भी कर्ज लेना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर एक सांसद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे कहते हैं कि "इस टमाटर को यहां तक पहुंचाना आसान नहीं था" और अपने एक साथी को इसके इंतजाम के लिए धन्यवाद देते हैं।

आखिर क्यों बढ़े टमाटर के दाम?
पाकिस्तान में टमाटर की कीमतों में यह भारी उछाल कई कारणों से आया है। सबसे बड़ी वजह है पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा का 11 अक्टूबर से बंद होना। दोनों देशों के बीच झड़पों और हवाई हमलों के बाद सीमा पर व्यापार बंद है। पहले भारत से आयात बंद होने के कारण पाकिस्तान टमाटर की आपूर्ति अफगानिस्तान से करता था, लेकिन अब वह रास्ता भी बंद हो गया है। इस्तांबुल में हुई हालिया शांति वार्ता भी नाकाम रही, जिससे 2,600 किलोमीटर लंबी सीमा अब तक पूरी तरह सील है। अधिकारियों के मुताबिक सीमा बंद रहने से रोजाना लगभग 10 लाख डॉलर का नुकसान हो रहा है।

बाकी सब्जियों के दाम भी आसमान पर
एक रिपोर्ट के अनुसार पूरे देश में सब्जियों के भाव रिकॉर्ड स्तर पर हैं। लहसुन 400 रुपये किलो, अदरक 750 रुपये किलो, मटर 500 रुपये किलो और प्याज 120 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं। यहां तक कि हरा धनिया अब 50 रुपये प्रति छोटे गुच्छे में बिक रहा है। जनता बढ़ती कीमतों से परेशान है और सोशल मीडिया पर महंगाई के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रही है।
