अबू धाबी में हिंदू मंदिर देखने के लिए तांता, 30 देशों के राजदूतों ने किया भ्रमण

punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 01:54 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में हिंदू मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है। इस बी.ए.पी.एस. हिंदू मंदिर को देखने को लिए 30 देशों के राजदूत पहुंचे। इस बात की जानकारी यू.ए.ई. में भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने दी। संजय सुधीर ने बताया कि सभी राजनयिक बी.ए.पी.एस. मंदिर पहुंचकर काफी खुश दिखे और उसकी जमकर प्रशंसा की। इन राजदूतों के भ्रमण का उद्देश्य अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना और हिंदू मंदिर की प्रगति को देखना था।

 

इतना ही नहीं, इन राजनयिकों ने मिलकर फोटो भी खिचवाई। इस दौरान सभी राजदूतों ने मंदिर की दीवारों पर अद्भुत कलाकारी को बारीकी से देखा। इसके साथ ही वे मंदिर की कलाकारी को देखकर अचंभित भी दिखे। संजय सुधीर ने कहा कि यह मंदिर यू.ए.ई. में रहने वाले भारतीय समुदाय के विश्वास की सामूहिक आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News

Recommended News