सीरिया में दहशत के साए पलायन कर रहे हैं लोग

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 05:36 PM (IST)

बेरूतः सीरिया में हजार लोग दहशत के साये में कल अपना घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर पलायन करते दिखे क्योंकि बहुपक्षीय युद्ध में दो लड़ाइयां निर्णायक चरणों में प्रवेश कर गई।  एक युद्ध मॉनिटर ने कहा पूर्वी घौटा में हुए हवाई हमलों में कई लोग मारे गए तथा थके हुए लोगों को दूसरों के सहारे जाते हुए देखा गया क्योंकि रूस समर्थित सरकारी सेना ने दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के बड़े गढ़ पर कब्जा करने की कोशिश कर रही है।

सीरिया के कुर्दिश बलों तथा एक मॉनिटर ने बताया कि तुर्की और संबद्ध विद्रोही बलों ने उत्तरी कुर्द-शासित आफ्रिन शहर में हमले किए जिसमें बच्चों सहित 40 से अधिक लोग मारे गए। सीरिया में संयुक्त राष्ट्र मानवतावादी प्रवक्ता ङ्क्षलडा टॉम ने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक हाल के दिनों 12 हजार से 16 हजाल लोग घौटा छोड़कर दूसरे जगहों पर चले गए जबकि आफ्रिन क्षेत्र में जारी लड़ाई के कारण 48 हजार लोग विस्थापित हुए हैं।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News