ईरान में कोरोना ईलाज के लिए अफवाह पर किया यकीन, 700 की गई जान

Tuesday, Apr 28, 2020 - 09:30 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  ईरान में सोमवार को कोविड-19 से 96 लोगों की मौत हो गई। हालांकि देश ने कहा कि एक महीने से अधिक की अवधि में पहली बार एक दिन में संक्रमण के मामले 1,000 से कम दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने बताया कि ईरान में पिछले 24 घंटे में 96 मरीजों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की संख्या 5,806 तक पहुंच गई। वहीं, कोरोना वायरस संक्रमण के 991 पुष्ट मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 91,472 हो गई।

इस बीच, जहांपोर ने कहा कि 19 अप्रैल से अब तक 700 से अधिक ऐसे लोगों की मौत हो गई, जिन्होंने इस गलतफहमी में अल्कोहल पी लिया कि इससे वायरस खत्म हो सकता है। जहांपोर ने रविवार को वायरस संक्रमण से 60 मरीजों की मौत की घोषणा की थी, जो कि 10 मार्च के बाद से एक दिन में मौत की सबसे कम संख्या रही। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर विश्वास कर जान गंवाने की यह सबसे हैरान करने वाली संख्या है।

Tanuja

Advertising