Delta Plane Crash: घायल यात्रियों ने रो-रोकर सुनाई आपबीती- बर्फीली हवाओं से कैसे पलटा विमान और लटक गए लोग, वीडियो में देखें क्या हुआ हाल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 11:43 AM (IST)

Toronto: कनाडा के टोरंटो पियर्सन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान लैंडिंग के दौरान  रनवे पर बर्फीली सतह पर फिसलने के कारण पलट गया, जिससे 18 यात्री घायल हो गए। हादसे के वक्त विमान में 76 यात्री और चार क्रू सदस्य मौजूद थे।  एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर जानकारी दी कि मिनियापोलिस से आ रही डेल्टा फ्लाइट स्थानीय समयानुसार दोपहर 2:15 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, बर्फीले मौसम के कारण विमान रनवे पर फिसल गया और संतुलन खो बैठा, जिससे यह पलटकर उल्टा हो गया।  

 
घटना के तुरंत बाद विमान में मौजूद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घायल यात्रियों ने रो-रोकर आपबीती सुनाई  कि हादसा होते ही उनका क्या हाल हुआ। कुछ यात्रियों ने  हादसे के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। एक यात्री ने बताया कि जैसे ही विमान ने रनवे को छुआ, वह अचानक जोर से झटका खाने लगा और कुछ ही पलों में उल्टा हो गया और लोग हवा में लटके रह गए। ‘टोरंटो पियर्सन फायर' विभाग के प्रमुख टॉड ऐटकेन ने बताया कि 18 यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। इससे पहले ‘ऑर्न्ज एयर एम्बुलेंस' ने कहा कि घायल हुए एक बच्चे को टोरंटो के सिककिड्स अस्पताल और दो घायल वयस्कों को शहर के अन्य अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।

 

वीडियो में आपातकालीन कर्मचारियों को राहत और बचाव कार्य करते हुए देखा जा सकता है। 'ग्रेटर टोरंटो एयरपोर्ट अथॉरिटी' की सीईओ डेबोरा फ्लिंट ने बयान जारी कर कहा कि राहत की बात यह है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि, विमान के पलटने के सही कारणों का अभी पता नहीं चला है। मौसम की खराबी को एक संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन अधिकारियों ने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।  टावर नियंत्रक द्वारा उस मेडिकल हेलीकॉप्टर के चालक दल से बात की गई जो दुर्घटनास्थल पर मदद के लिए गया था। टावर नियंत्रक ने कहा, ‘‘आपको जानकारी है, बाहर विमान के चारों ओर लोग घूम रहे हैं।'' हेलीकॉप्टर के पायलट ने जवाब दिया, ‘‘हां, हमें पता चल गया है। विमान उल्टा पड़ा है और जल रहा है।''

 

कनाडा के मौसम विभाग के अनुसार, हवाई अड्डे पर बर्फबारी हो रही थी और 51 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं। तापमान शून्य से लगभग 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। टोरंटो पियर्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टावर से प्राप्त ऑडियो रिकॉर्डिंग से पता चलता है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब दो बजकर 10 मिनट पर विमान को उतरने की अनुमति दी गई थी। टावर ने विमान के उतरने के समय पायलट को संभावित वायु प्रवाह बाधा के बारे में चेतावनी दी थी। अमेरिकी संघीय विमानन प्रशासन ने एक बयान में कहा कि कनाडा का परिवहन सुरक्षा बोर्ड जांच का नेतृत्व करेगा और सभी अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएगा।हादसे के बाद एयरपोर्ट के दो रनवे बंद कर दिए गए, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं। लगभग ढाई घंटे बाद अन्य रनवे खोल दिए गए और उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हुआ। डेल्टा एयरलाइंस ने कहा कि उनकी प्राथमिकता यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सुरक्षा है। वे जांच एजेंसियों के साथ मिलकर दुर्घटना के कारणों की समीक्षा कर रहे हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News