पनामा घोटाला: अदालत में पेश हुए पाक के वित्त मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2017 - 02:46 AM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के अपदस्थ प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी तथा विवादों में घिरे देश के वित्त मंत्री इसहाक डार पनामा पेपर्स घोटाले से संबंधित रिश्वत के मामले की सुनवाई के लिए सोमवार को सातवीं बार यहां भ्रष्टाचार निरोधक अदालत में पेश हुए। 

सुनवाई में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने मंत्री के खिलाफ 2 नए गवाह पेश किए। पनामा पेपर्स घोटाला मामले में सर्वोच्च न्यायालय के 28 जुलाई के फैसले के बाद ब्यूरो ने 67 वर्षीय डार के खिलाफ 8 सितम्बर को एक केस दर्ज किया था। इसके अलावा पनामा पेपर्स से संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के फैसले में शरीफ और उनके परिवार को दोषी करार दिया गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News