पनामा पत्र लीक मामला:  नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ सुनवाई स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Nov 01, 2016 - 03:10 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पांच न्यायाधीशों पर आधारित चीफ जस्टिस अनवर जहीर की पीठ ने आज  Panama gate मामले में offshore companies  में कथित निवेश के लिए प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के करीबी सदस्यों को अयोग्य ठहराए जाने की मांग की सुनवाई स्थगित कर दी ।

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस अनवर जहीर, न्यायमूर्ति आसिफ सईद खोसा, न्यायमूर्ति आमिर हानी , न्यायमूर्ति शेख अजमत सईद और न्यायमूर्ति Ijazul हसन द्वारा की जा रही थी जबकि याचिका वकील तारिक असद, जमात-ए-इस्लामी (जे.आई.) के प्रमुख सिराजुल हक, पी.टी.आई. प्रमुख इमरान खान और अवामी मुस्लिम लीग के  मुखिया  शेख राशिद अहमद द्वारा दाखिल की गई थी 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News