पनामा गेट केसः JIT ने छठी बार की शरीफ के बड़े बेटे से पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2017 - 03:24 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बड़े बेटे हुसैन नवाज मंगलवार को छठी बार पनामा पेपर लीक मामले की जांच कर रही JIT के समक्ष पेश हुए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित संयुक्त जांच समिति (JIT) शरीफ परिवार की विदेश में संपत्ति और भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर रही है। JIT 10 जुलाई को अपनी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी।

डॉन न्यूज के अनुसार, शरीफ के छोटे बेटे हसन ने सोमवार को JIT का सामना किया था, जबकि बेटी मरयम बुधवार को पहली बार इसके समक्ष पेश होंगी। वित्त मंत्री इशाक डार की भी JIT के समक्ष पेशी हो चुकी हैं। वह शरीफ की छोटी बेटी के ससुर हैं। JIT अब तक प्रधानमंत्री समेत शरीफ परिवार के 8  सदस्यों को पूछताछ के लिए बुला चुकी है।

शरीफ से 15 जून को करीब 3 घंटे तक पूछताछ हुई थी। वह किसी जांच समिति के सामने पेश होने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री हैं। उनके भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ 17 जून को पेश हुए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 20 अप्रैल को छह सदस्यीय JIT गठित की थी और उसे दो महीने में जांच पूरी करने का आदेश दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News