पनामागेट मामलाः नवाज की बेटी मुसीबत में, JIT ने भेजा सम्मन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 04:54 PM (IST)

इस्लामाबादः पनामा पेपर्स लीक मामले में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। इसी मामले में नवाज की बेटी मरियम भी मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं। मामले की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित संयुक्त जांच दल (JIT) ने नवाज  मरियम नवाज को सम्मन जारी किया है। JIT ने मरियम को मामले में पहली बार पूछताछ के लिए पेश होने का आदेश दिया है।

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक JIT ने मरियम को 5 जुलाई से पहले पेशी का आदेश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, मरियम अपने बेटे की ग्रेजुएशन सेरेमनी में शामिल होने के लिए लंदन में गई हुई हैं। इसके अलावा जेआईटी ने शरीफ के बेटे हुसैन और हसन नवाज को भी पेश होने के लिए सम्मन जारी किया है।

शरीफ के बड़े बेटे हुसैन इससे पहले JIT के सामने 5 बार पेश हो चुके हैं जबकि हसन से 3 बार पूछताछ की जा चुकी है। JIT ने शरीफ के कजिन तारीक शफी को भी 2 जुलाई से पहले पेशी का आदेश दिया है। JIT 15 जून को प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से पूछताछ कर चुका है। शरीफ पाकिस्तान के ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जिनसे जांचकर्ताओं ने सीधे पूछताछ की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News