फिलिस्तीन ने आतंकी हाफिज के साथ दिखने वाले राजदूत को फिर भेजा पाकिस्तान

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 06:10 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: फिलिस्तीन ने मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ मंच साझा करने वाले अपने राजदूत वालिद अबु अली को फिर से पाकिस्तान भेज दिया हैै। जानकारी के मुताबिक फिलिस्तीन ने यह कदम येरूशलम पर अमरीकी फैसले के विरोध करने के लिए उठाया है।

इससे पहले भारत की कडी प्रतिक्रिया के बाद फिलिस्तीन ने खेद जताते हुए अपने राजदूत को पाकिस्तान से वापस बुलाने का फैसला किया था। पाकिस्तानी मीडिया में रविवार को दावा किया गया कि फिलिस्तीन ने पाकिस्तान में अपने राजदूत को पुन: भेज दिया है। हालांकि कुछ देर बाद ही भारत में फिलिस्तीनी दूतावास ने इन खबरों को खारिज कर दिया।

पाक मीडिया रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि फिलिस्तीन ने वापस बुलाए गए राजदूत वालिद अबु अली को दोबारा पाकिस्तान में नियुक्त कर दिया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि फिलिस्तीन ने भारत से खेद जताने के बाद यू-टर्न क्यों लिया? पाकिस्तान उलेमा काउंसिल (PUC) के चेयरमैन मौलाना ताहिर अशरफी के हवाले से जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने अली को दोबारा पाकिस्तान में अपना राजदूत नियुक्त कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News