पाक राजदूत ने ऑस्कर पर अली को पहले दी बधाई फिर..

punjabkesari.in Tuesday, Feb 28, 2017 - 12:05 PM (IST)

इस्लामाबादः UN में पाकिस्‍तान के विशेष राजदूत मलीहा लोधी ने मुस्लिम एक्टर महरशला अली को ऑस्कर पर पहले ट्वीट से बधाई दी और बाद में ट्वीट हटा दिया। ट्वीट में अहमदिया कम्युनिटी को केंद्र में रखकर मुबारकबाद दी गई थी, जिन्हें पाकिस्तान में मुसलमान नहीं माना जाता और मुजाहिर कहा जाता है। ट्वीट के आते ही मलीहा लोधी यूजर्स के टारगेट पर आ गईं और उनकी आलोचना होने लगी। विवाद के डर से उन्होंने ट्वीट हटा लिया।

महरशला अली को फिल्‍म मून लाइट में शानदार एक्‍टिंग के लिए बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍टर के लिए ऑस्‍कर दिया गया है। वे ऑस्‍कर जीतने वाले पहले मुस्‍लिम एक्‍टर हैं। 1999 में इस्लाम स्वीकार करने वाले अली 2001 में अहमदिया कम्युनिटी में शामिल हुए थे। बता दें कि पाकिस्तान में अहमदिया कम्युनिटी को गैर मुस्लिम माना जाता है। पाक पार्लियामेंट ने 1974 में उन्हें गैर मुस्लिम घोषित किया है। पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय लंबे समय से इस्लामिक चरपमंथियों के निशाने पर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News