पाकिस्तान में आतंकियों के खुफिया ठिकाने नहीं

Tuesday, Oct 10, 2017 - 09:19 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि यदि अमरीका इस बात के सबूत दे कि पाक के भीतर आतंकवादी संगठन हक्कानी नैटवर्क की सुरक्षित पनाहगाह हैं तो वे उन्हें नष्ट करने के लिए अमरीका के साथ संयुक्त अभियान के लिए तैयार हैं। हाल ही में अमरीका में ट्रम्प प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करके लौटे आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के कोई भी खुफिया ठिकाने नहीं हैं। 

ख्वाजा आसिफ का यह बयान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा अगस्त में पाकिस्तान पर ‘आतंक और अराजकता के एजैंटों’ को और पिछले 17 वर्ष में अफगानिस्तान में उन दुश्मनों जिनसे अमरीकी सेना लड़ाई लड़ रही है, को शरण देने का आरोप लगाए जाने के बाद आया है। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस माह  की शुरूआत में  अफगानिस्तान  की  यात्रा  के दौरान राष्ट्रपति अशरफ गनी से मुलाकात करके उन्हें भी इसी तरह की पेशकश की थी।

Advertising