पाकिस्तान: शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की सुनवाई की समयसीमा बढ़ाई

Wednesday, May 09, 2018 - 09:36 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शीर्ष अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ तीन भ्रष्टाचार मामलों में सुनवाई की समयसीमा बुधवार को एक महीने के लिए बढ़ा दी। 

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट द्वारा शरीफ को अयोग्य करार दिए जाने के बाद मामलों की सुनवाई पिछले साल सितंबर में शुरू हुई। शीर्ष अदालत ने मामलों को पूरा करने के लिए छह महीने की समयसीमा तय की थी लेकिन मार्च में इसे दो महीने के लिए बढ़ा दी। मौजूदा समयसीमा 12 मई को समाप्त हो रही थी। भ्रष्टाचार मामलों की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने शीर्ष अदालत से समयसीमा नौ जून तक बढ़ाने का आग्रह किया था। 

शरीफ के अधिवक्ता ख्वाजा हारिस ने अपने आवेदन में समयसीमा तीन महीने बढ़ाने का आग्रह किया था लेकिन न्यायालय ने समयसीमा नौ जून तक बढ़ाने को मंजूरी दी। पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ तीन मामलों में एवनफील्ड प्रोपर्टीज, अल - अजीजिया एंड हिल मेटल एस्टेब्लीशमेंट शामिल हैं। तीनों मामलों में सुनवाई पूरी होने के करीब है।       

Pardeep

Advertising