पाक आतंकी हाफिज सईद की विदेश यात्रा पर रोक

punjabkesari.in Wednesday, Feb 01, 2017 - 09:45 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद का नाम विदेश यात्रा से प्रतिबंधित करने वाली सूची ‘एग्जिट कंट्रोल लिस्ट’ में आज डाल दिया।  गृह मंत्रालय ने प्रांतीय सरकारों और संघीय जांच एजेंसी को एक पत्र भेजा जिसमें 38 लोगों के नाम है और इन लोगों के देश से बाहर जाने पर रोक होगी ।


सूची में शामिल लोग जमात-उद-दावा या लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। मंत्रालय ने फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन और जमात-उद-दावा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद 1267 प्रस्तावों के तहत निगरानी सूची में रख दिया है तथा इन संगठनों को आतंकवाद विरोधी कानून 1997 (संशोधित) की दूसरी अनुसूची में डाला है ।


सईद को 90 दिनों के लिए नजरबंद किया गया है। एेसी रिपोर्टेें हैं कि इस्लामाबाद पर अमेरिका के नए प्रशासन का बहुत दबाव है जिस वजह से वह सईद और उसके संगठनों पर नकेल कस रहा है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News