पाकिस्तानी रिपोर्टर ने की बाढ़ की ऐसी रिपोर्टिंग, लोग उड़ा रहे मजाक (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 03:31 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तानी रिपोर्टरों की फूहड़ कवरेज के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं लेकिन इस बार बाढ़ की खतरनाक रिपोर्टिंग करते हुए पाकिस्तानी रिपोर्टर का वीडियो दुनिया भर में वायरल हो रहा है। वीडियो में रिपोर्टर खुद गले तक डूबा दिखता है और किसी तरह से माइक को संभाल रखा है।

 

इसी के चलते तमाम लोग वीडियो को लेकर अजीब टिप्पणियां कर रहे हैं और रिपोर्टर का मजाक उडा़ रहे हैंसिंध नदी के पानी के बाढ़ की रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर जिला प्रशासन पर बाढ़ से निपटने के लिए सवाल उठाता दिख रहा है।

PunjabKesari

वह कहता है कि यहां बाढ़ का शिकार लोग पंजाब के सीएम और पीएम इमरान खान से राहत और बचाव के लिए सवाल पूछ रहे हैं। इससे पहले पाकिस्तान के ही रिपोर्टर चांद नवाब के कई वीडियो वायरल होते रहे हैं।

PunjabKesari

हालांकि उनका यह वीडियो बाढ़ की समस्या से ज्यादा गले तक पानी में डूब कर रिपोर्टिंग करने के लिए वायरल हो रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार जावेरिया सिद्दिकी ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। उनके ट्वीट पर कई लोगों ने कॉमेंट किया है कि इस तरह से खतरनाक रिपोर्टिंग नहीं करनी चाहिए और सुरक्षा के इंतजामों की जरूरत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News