क्रिकेट जगत में आया बड़ा भूचाल, कप्तान ने क्रिकेट बोर्ड को दे डाली चेतावनी
punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 06:04 PM (IST)

खेल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नाम आते ही मैदान से ज्यादा बाहर की हलचल चर्चा का विषय बन जाती है। कभी कोचिंग स्टाफ में बदलाव, कभी कप्तानी के फैसले और कभी खिलाड़ियों की नाराज़गी। अब एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आया है और इस बार वजह हैं वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान, जिन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दे डाली है। हाल ही में पाकिस्तान टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लिया, लेकिन टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इसके बाद टीम का न्यूजीलैंड दौरा भी किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद खराब रहा, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल तो गिरा ही साथ ही प्रशंसकों में भी भारी नाराजगी देखने को मिली।
कप्तानी छीनी, टीम से भी बाहर किए गए रिजवान
चैंपियंस ट्रॉफी की नाकामी के बाद जब न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हुआ, तो सबसे चौंकाने वाला फैसला यह रहा कि मोहम्मद रिजवान से टी20 कप्तानी छीन ली गई। इतना ही नहीं, उन्हें टी20 टीम से बाहर भी कर दिया गया। इस फैसले ने रिजवान को अंदर से झकझोर कर रख दिया। टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, रिजवान इस फैसले से काफी नाराज़ हैं और उन्होंने साफ कह दिया है कि अगर चीजें नहीं सुधरीं, तो वो वनडे कप्तानी से भी इस्तीफा दे सकते हैं।
PCB अध्यक्ष से मिलेंगे रिजवान
खबर यह भी है कि रिजवान जल्द ही PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से मिल सकते हैं। वे इस मीटिंग में टीम चयन और कप्तानी से जुड़े अधिकारों पर खुलकर बात करने वाले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अगर रिजवान को टीम चयन में पर्याप्त भूमिका नहीं दी गई, तो वे कप्तानी से हटने का एलान भी कर सकते हैं।
"हमें कुछ बताया तक नहीं गया" — रिजवान
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के आगामी सीज़न को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रिजवान से पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन और कप्तानी में बदलाव को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा “सबको पता है कि क्या हो रहा है। हर शख्स उसी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार है जो उसके कंट्रोल में है।” जब उनसे पूछा गया कि उन्हें टी20 की कप्तानी क्यों हटाई गई, तो उन्होंने कहा “इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता। हमें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई और ना ही कोई सलाह-मशविरा हुआ। ये उनका फैसला था और हमें बस इसे स्वीकार करना पड़ा।”
अब क्या करेंगे मोहसिन नकवी?
PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी पर अब बड़ा दबाव है। एक तरफ रिजवान जैसे अनुभवी खिलाड़ी नाराज़ हैं, दूसरी ओर टीम का प्रदर्शन लगातार गिरता जा रहा है। अगर समय रहते बोर्ड ने स्थिति नहीं संभाली, तो पाकिस्तान क्रिकेट एक और बड़े संकट में फंस सकता है।